रांची शहर के अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित मंगलम अपार्टमेंट में रहने वाले दवा कारोबारी राकेश रंजन की हत्या की गुत्थी को अरगोड़ा थाने की पुलिस ने सुलझा ली है. इस मामले में मुख्य आरोपी दवा कारोबारी राकेश रंजन की दूसरी पत्नी निकली. राकेश रंजन की दूसरी पत्नी ने डेढ़ करोड़ की बीमा राशि को हड़पने की नीयत से दवा कारोबारी की हत्या कर ऊपर से फेंक दी थी. बता दें 20 मार्च 2022 को अरगोड़ा थाना के मंगलम अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल से गिरने से राकेश रंजन की मौत हो गयी थी. रांची पुलिस के अनुसार राकेश रंजन की पत्नी ने बीमा की 1.50 करोड़ की राशि को लेकर अपने पति की हत्या कर दी थी. अरगोड़ा पुलिस ने राकेश रंजन की दूसरी पत्नी प्रीति रंजन को गिरफ्तार कर लिया है. जांच के दौरान पुलिस को प्रीति रंजन के खिलाफ कई साक्ष्य मिले थे. अरगोड़ा थाने की पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.