इलेवन स्टार व स्वामी विवेकानंद ने जीता मैच, आयुष की विस्फोटक बल्लेबाजी ठोका शतक



रिपोर्टर अनुपम कुमार भगत

गोड्डा :सीनियर ए डिवीजन क्रिकेट लीग में आज गोड्डा गांधी मैदान में इलेवन स्टार ने माँ शारदे को दो विकेट जबकि महागामा ऊर्जानगर स्थित राजेंद्र स्टेडियम में स्वामी विवेकानंद ने धमाका को 133 रनों से पराजित किया।

• माँ शारदे- 63/10(23.2), राहुल 11 रन, प्रवीण 3 व मिथुन 2 विकेट
• इलेवन स्टार- 66/8(11), कुणाल 22 व नितेश 18 रन, मुकेश 6 विकेट
• मैन ऑफ द मैच- प्रवीण कुमार

• स्वामी विवेकानंद- 230/10(33), आयुष 123 रन, मुकुल 5 विकेट
• धमाका- 97/10(30), राकेश 25 व आशीष 18 रन, आदित्य 4 व आयुष 2 विकेट
• मैन ऑफ द मैच- आयुष कुमार

Related posts