Dhanbad:नाइट ब्लड सर्वे की हुआ शुरूआत




सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा की उपस्थिति में आज देर शाम एचएससी बिशुनपुर तथा सीएचसी धनबाद में नाइट ब्लड सर्वे की शुरूआत की गई।

सर्वे के दौरान रात्रि में ब्लड सैंपल एकत्रित कर उसकी जांच की जाएगी।

मौके पर जिला वी.बी.डी. पदाधिकारी श्री रमेश कुमार सिंह, जिला वी.बी.डी सलाहकार, एमआई, एफएलए, सहिया, बीटीटी, एफडब्ल्यू, (एफसीयू) सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Related posts