धनबाद:भारतीय जूडो महासंघ द्रारा कोलकाता के आई.टी.सी.हाॅल ,साल्ट लेक स्टेडियम मे नेशनल जूडो ब्लैक बेल्ट ग्रेडेसन व सेमिनार का आयोजन

धनबाद के 5 जूडोका बने ब्लैक बेल्ट

धनबाद:भारतीय जूडो महासंघ द्रारा कोलकाता के आई.टी.सी.हाॅल ,साल्ट लेक स्टेडियम मे नेशनल जूडो ब्लैक बेल्ट ग्रेडेसन व सेमिनार का आयोजन 3 से 9 दिसंबर तक किया गया।जिसमें इस्ट जोन के राज्य सम्मिलित हुए। उद्घाटन पश्चिम बंगाल सरकार मे मंत्री व बंगाल जूडो संघ के अध्यक्ष सुजीत बोस ने किया।
जूडो मे द्रोणाचार्य अवार्ड से सुशोभित जीवन शर्मा ,एन.आई.एस. के प्रमुख जे.जे.शर्मा,महाराष्ट्र के सतीश पहाड़े, अन्तरराष्ट्रीय रेफरी दीप साह,जूडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के अरूण दिवेदी, राजन व दस्तगीर अली ने सेमिनार मे प्रशिक्षण प्रदान किया व ब्लैक बेल्ट प्रथम डीग्री से चौथी डीग्री तक की परीक्षा ली।
12 दिसंबर को जूडो फेडरेशन ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर रिजल्ट प्रकाशित हुई।
झारखंड राज्य से 10 लोग सम्मिलित हुए जिनमें से 6 ने सफलता प्राप्त की जिसमें
धनबाद से पप्पू कुमार ब्लैक बेल्ट ( सान दान ) तीसरी डीग्रीधारी बने,ज्ञात हो पप्पू कुमार राजकमल सरस्वती विधा मंदिर के शारीरिक आचार्य हैं।इन्होने 2010 उडिसा मे प्रथम व 2012 वारंगल आन्ध्रप्रदेश मे ब्लैक बेल्ट सैकेण्ड डेन परीक्षा उत्तीर्ण की हैं।
धनबाद के ही चार जूडोकाओं ने शानदार प्रदर्शन कर ब्लैक बेल्ट ( सोदान )प्रथम डीग्री प्राप्त की।1.सुदीप चक्रवर्ती, डीएवी कोयला नगर के शारीरिक शिक्षक
2. आरती कुमारी, धनबाद पब्लिक स्कूल हिरक ब्रांच की शारीरिक शिक्षिका,
3. सोमनाथ भट्टाचार्यजी. राष्ट्रीय खिलाड़ी 4. विनायक वैभव, राष्ट्रीय खिलाड़ी,उपेन्द्र कुमार खुंटी, धनबाद से 5 खिलाड़ी सम्मिलित हुए और पांचों ने सफलता प्राप्त कर धनबाद व राज्य का मान बढाया।
प्रशिक्षकों के शानदार उपलब्धी पर
झारखंड जूडो संघ के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री के.एन त्रिपाठी,महासचिव परीक्षित तिवारी. राजकमल सरस्वती विधा मंदिर के अध्यक्ष विनोद कुमार तुल्सयान, सचिव संजीव अग्रवाल,कोषाध्यक्ष चन्द्र शेखर अग्रवाल, प्राचार्य सुमंत कुमार मिश्रा,
डीएवी कोयला नगर के डायरेक्टरके.सी.श्रीवास्तव,प्राचार्य एन.एन.श्रीवास्तव.
धनबाद पब्लिक स्कूल हिरक ब्रांच के अध्यक्ष राम प्रसाद कटेसरिया,सचिव अनिल गुटगुटिया,प्राचार्या पूर्णिमा सील,
धनबाद जिला जूडो संघ के अध्यक्ष शैयद मतलुब हासमी,कोषाध्यक्ष विनय रिटोलिया,दिनेश मंडल, मो.तौराब खान ने बधाई दी।

Related posts