निविदा बहिष्कार का दिखा असर नही बिका एक भी निविदा प्रपत्र



धनबाद.जिला परिषद संवेदक संघ के आह्वाहन पर निविदा बहिष्कार का शुक्रवार को असर दिखा.एक भी टेंडर पेपर नही बिका. ज्ञात हो कि विगत दिनों धनबाद जिला परिषद संवेदक संघ सामूहिक रूप से 5 सूत्री मांगों की पूर्ति होने तक निविदा का बहिष्कार करने की शपथ ली थी. धनबाद जिला परिषद संवेदक संघ के अध्यक्ष श्री आकाश रवानी ने कहा कि संवेदकों की एकजुटता के परिणामस्वरूप एक मांग अगले ही दिन मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा मान लिया गया था और 4 मांगों को 17 तारीख को विशेष बैठक कर आश्वासन दिया गया कि उसे भी नियम संगत हल कर लिया जाएगा. शुक्रवार को एनआईटी 2 का ग्रुप का पेपर बिकना था लेकिन पूर्व घोषित निविदा का बहिष्कार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ और 16 ग्रुप में से एक भी ग्रुप का एक भी पेपर नहीं बिका और शायद कल भी ना बीके.आकाश रवानी ने कहा कि सभी संवेदको की सार्थक प्रयास और सहनशीलता धीरे-धीरे जीत की ओर बढ़ रही है.मौके पर राजेश सिंह, निर्मल उपाध्याय, पप्पू चौरसिया, काशीनाथ प्रसाद, रसाद खान मुकेश सिंह, उपेंद्र यादव, कीनू महतो, अवधेश चौधरी, सच्चू सिन्हा, जाकिर अंसारी, हिमांशु रवानी, आशीष पासवान, संदीप सिंह, एवं सैकड़ों संवेदक उपस्थित थे।

Related posts