कोयला मंत्रालय के सचिव के साथ उपायुक्त ने किया एना कोलियरी का दौरा





कोयला मंत्रालय, भारत सरकार के माननीय सचिव श्री अमृतलाल मीणा के साथ उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री संदीप सिंह ने देर शाम एना कोलियरी का दौरा किया।

इसके बाद माननीय सचिव ने भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के कोयला नगर स्थित गेस्ट हाउस में उपायुक्त एवं बीसीसीएल के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक में झरिया मास्टर प्लान, अग्नि एवं भू – धंसान प्रभावित क्षेत्र, प्रभावित आबादी का पुनर्वास, लीगल टाइटल होल्डर (एलटीएच) नन लीगल टाइटल होल्डर (नन एलटीएच), प्रभावित परिवारों की सुरक्षित स्थान पर शिफ्टिंग, भूमिगत अग्नि को काबू करने के लिए किए गए उपाय, सेंद्रा बांसजोड़ा में किए गए ड्रोन सर्वे की रिपोर्ट इत्यादि पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में कोयला मंत्रालय के माननीय सचिव श्री अमृतलाल मीणा, कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन श्री प्रमोद अग्रवाल, कोयला मंत्रालय के वरीय सलाहकार श्री आनंदजी प्रसाद, कोल इंडिया लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक श्री एमके सिंह, भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री समिरन दत्ता, निदेशक तकनीकी (ऑपरेशन) श्री संजय कुमार सिंह, निदेशक तकनीकी (प्रोजेक्ट एंड प्लानिंग) श्री उदय आनंद कावले, अनुमंडल पदाधिकारी श्री प्रेम कुमार तिवारी, जिला खनन पदाधिकारी श्री मिहीर सालकर सहित जेआरडीए एवं बीसीसीएल के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Related posts