धनबाद:कामनवेल्थ विलेज,नई दिल्ली मे 25 से 27 दिसंबर तक गतका फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा छठी राष्ट्रीय गतका चैम्पियनशिप का आयोजन होने जा रहा है।
उक्त प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिए झारखंड एसोसिएशन ऑफ गतका के द्वारा सेलेक्शन ट्रायल का आयोजन 18 दिसंबर को प्रात: 10 बजे से नन्हे कदम प्ले स्कूल, धनबाद मे आयोजित है।सेलेक्शन ट्रायल को सफल बनाने के लिए मो.तोराब खान की अगुवाई मे समिति का गठन किया गया है। जिसमे दिनेश मंडल, आरती कुमारी,पंचम शर्मा,अरूण कुमार, संजय रवानी,सोमनाथ चौहान, राहुल शर्मा,अक्षय कुमार, शुभम मंडल,अभिषेक कुमार शामिल है।