धनबाद:कुसुम विहार कॉलोनी में विधायक राज सिन्हा ने स्टील गेट पानी टंकी से एक समानांतर पाइप लाइन का किया उद्घाटन

आज कुसुम विहार कॉलोनी में माननीय विधायक राज सिन्हा जी के प्रयास के बदौलत स्टील गेट पानी टंकी से एक समानांतर पाइप लाइन का उद्घाटन किया गया। उल्लेखनीय है कि पिछले एक दशक से कुसुम विहार के लोग पानी की भयावह संकट को झेल रहे थे। उपाय के तौर पर कॉलोनीवासियों ने विधायक जी से आग्रह किया था कि स्टील गेट पानी टंकी से जो पाइपलाइन वर्तमान में आ रहा है कोलाकुसमा बिग बाजार हिट हुए आ रहा है, जिसके वजह से पानी का प्रवाह अत्यंत धीमा रहता है और पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता है। इस समस्या के समाधान के लिए धनबाद विधायक जी ने धनबाद नगर निगम के आयुक्त, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता एवं जुडको के सम्मिलित प्रयास से आज कॉलोनी में पाइप लाइन का उद्घाटन किया। बीसीसीएल प्रबंधन से भी स्टील गेट कुसुम विहार जाने हेतु पाइप बिछाने की अनुमति विधायक जी के पहल पर ही मिली, आज उद्घाटन समारोह में विधायक जी का सम्मान करते हुए कॉलोनी वसियों ने उनके इस कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की, कॉलोनी में उपस्थित सभी लोगों ने एक स्वर से कहां की विधायक जी का यह प्रयास कॉलोनी के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। पानी का संकट इतना गहरा गया था कि कई लोग अपना मकान और फ्लैट सस्ते दर पर बेचने को तैयार हो गए थे, नई पाइप लाइन बिछाने से लोगों में प्राण वायु का संचार हुआ है कॉलोनी वासि मान रहे हैं की या परिणाम भागीरथ प्रयास ही है। जिसकी वजह से पानी के संकट से लोगों को मुक्ति मिली।

इस अवसर पर धनबाद विधायक राज सिन्हा ने कहा की वे विकास कार्य के प्रति सदैव तत्पर रहते हैं। विकास ही उनका एकमात्र लक्ष्य होता है। उन्हें आज कुसुम विहार कॉलोनी के लोगों की खुशी को देखकर आत्मिक संतुष्टि मिल रही है। विधायक राज सिन्हा ने कहा कि कुसुम विहार सभी तरह की बुनियादी सुविधाओं से सुसज्जित रहे इसके लिए हर संभव सहयोग के लिए तैयार है। विधायक श्री सिन्हा ने समस्या के समाधान हेतु कॉलोनी वासियों के सामूहिक प्रयास को भी सराहा है।

Related posts