भाजयुमो ने रणधीर वर्मा चौक पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का पुतला फूंका



धनबाद:शनिवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा धनबाद महानगर द्वारा रणधीर वर्मा चौक पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के द्वारा भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऊपर की गयी अभद्र टिप्पणी के विरोध में पाकिस्तान का और बिलावल भुट्टो का पूतला दहन किया गया।
भाजयुमो के जिलाध्यक्ष अमलेश सिंह के नेतृत्व में हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित धनबाद के सांसद पशुपति नाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के द्वारा भारत देश के सचिव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कसाई बुलाया जाना और निंदनीय अपराध की श्रेणी में देखा जाना चाहिए एक और जहां भारत जी 20 जैसे महत्वपूर्ण सम्मेलनों की अध्यक्षता कर रहा है वहीं पाकिस्तान अपनी ओछी मानसिकता का प्रदर्शन करते हुए उल जलूल बयानबाजी करके अपने मानसिक दिवालियापन को प्रदर्शित कर रहा है।पाकिस्तान को चाहिए कि जल्द से जल्द बयान जारी करके वैश्विक मंच पर भारत से माफी मांगे। भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि भाजपा भारत देश के स्वाभिमान हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर कोई भी अभद्र टिप्पणी कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे, पाकिस्तान को यह भूलना नहीं चाहिए की युद्ध के भूमि में हमारे सामने टिक नहीं पाते हैं शायद यही वजह है कि वह मौखिक बयानबाजी करके अपने मन की भड़ास को बाहर निकालती है। पाकिस्तान को चाहिए कि जिस प्रकार उसके विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने प्रधानमंत्री मोदी के ऊपर अभद्र टिप्पणी की उसी प्रकार सामने आकर क्षमा याचना करें।कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे भाजयुमो के जिला अध्यक्ष अमलेश सिंह ने कहा कि आज भारतीय जनता युवा मोर्चा का एक एक सिपाही आक्रोशित है और उसका कारण है पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के द्वारा भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर किए जाने वाले अभद्र टिप्पणियां, भारतीय जनता युवा मोर्चा पाकिस्तान और पाकिस्तान के विदेश मंत्री का पुतला दहन कर इस बात पर कड़ा प्रतिरोध जताती है। पाकिस्तान अगर आर्थिक रूप से कमजोर पड़ रहा है अगर उसकी कमर टूट रही है तो उसे चाहिए कि वह उस दिशा में काम करें ना ही हमारा देश जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व में प्रकाश की गति से आगे बढ़ रहा है उससे द्वेष रखकर माथा पटकने से पाकिस्तान को कुछ नहीं मिलने वाला। पाकिस्तान अपने इस दुस्साहस के लिए भारत के प्रधानमंत्री से, भारत की 130 करोड़ जनता से करबद्ध होकर माफी मांगे।कार्यक्रम में मुख्य रूप से नितिन भट्ट, संजय झा, तमाल राय, मानस प्रसुन, मिल्टन पार्थ सारथी, चन्द्र शेखर मुन्ना, मुकेश पांडे,जयंत सिंह चौधरी,अवधेश साव, रवि मिश्र, नितिन शर्मा,सोनू रवानी, नित्यानन्द मण्डल,निर्मल प्रधान, मौसम सिंह, शिवेन्द्र सिंह, पिंटू सिंह जिला परिषद सदस्य, आनंद खंडेलवाल, रामजी मिश्रा, जीत सोनी, तरुण शर्मा, मिथिलेश राम, उमेश सिंह, उमेश सिंह, सचीन पासवान, अरुण सिंह, रवि मिश्रा, उपेन्द्र कुमार,सूरज चौहान,दिलीप सिंह,सचिन सिंह सगर रवानी,राहुल, सोनी,यश झा, बेबी यादव सहित युवा मोर्चा के सदस्यों की उपस्थिति थी।

Related posts