पेयजल की समस्या के निराकरण की मांग को लेकर सौंपा उपायुक्त को ज्ञापन


धनबाद: सोमवार को सोनी पासवान के नेतृत्व में अंगार पथरा के ग्रामीण पेयजल समस्या के निराकरण की मांग को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन सौपा. सोनी पासवान ने अवगत कराया कि
नेशनल अंगार पथरा,यूनियन अंगारपथरा, 12 नंबर बालू गद्दा, खास अंगार पथरा, 8,10 एवं 16 नंबर छाताबाद, कलाली मोड अंगारपथरा, लकड़का नीचे बस्ती, 4 5 एवं 6 नंबर लकड़का, लालधौडा, बंगाली धौड़ा, कटहल धौड़ा, गजलीटांड में निवास कर रहे लोग भारी पेयजल संकट से जूझ रहे हैं.मिलो दूर से महिलाएं एवं बच्चे सिर पर पानी ढोकर लाते हैं। कुछ जगह कि स्थिति ऐसी है कि जहां पर महिलाओं के लिए उस क्षेत्र से गुजरना उनके लिए खतरनाक भरा होता है। अगर कोई हादसा हो जाए तो जिम्मेदार कौन होगा?अत: कुछ जगह पर पाइप लाइन बिछाई गई जरूर है पर आउटसोर्सिंग एवं रेलवे लाइन के वजह से कार्य प्रगति में नहीं है.सालों बीत गए हैं इन जगहों पर पेयजल संकट से निजात नही मिल पाया है. सोनी पासवान ने उपरोक्त स्थानों पर हर घर जल आपूर्ति करवाने का आग्रह किया।

Related posts