धनबाद:जोमैटो राइडरो का स्ट्राइक गिग्स हटाओ रेटकार्ड लाओ नारे के साथ प्रबंधन का किया विरोध प्रदर्शन



धनबाद:गिग्स हटाओ रेटकार्ड लाओ के नारे के साथ जोमेटो राइडरो ने सोमवार को स्ट्राइक किया। रणधीर वर्मा चौक पर राइडरो ने प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। राइडरो का कहना है कि जबतक रेटकार्ड था इनकम अच्छी थी मगर गिग्स आने के बाद से कमाई ना के बराबर रह गई है. पहले जहां 1000 रू प्रतिदिन का इनकम था वही अब महज 100 रू रोजाना का आय रह गया है ऐसे में घर चलाना मुश्किल पड़ गया है। राइडरो का कहना है कि कंपनी ज्यादा कमाई का वादा करके गिग्स को लॉन्च कर दिया। शुरुआती दिनों में तो सबकुछ ठीक था पर कुछ ही दिनों के बाद कंपनी का खेल शुरू हो गया। कंपनी के इस गिग्स के आने के बाद अर्निंग कम हो गई साथ ही काम भी ज्यादा लिया जाने लगा।कंपनी स्टार लगाकर राइडर का शोषण कर रही है। इसके खिलाफ आवाज उठाने पर कंपनी के द्वारा तरह तरह की धमकी दी जाती है।

Related posts