*बुलन्दशहर में पठान फिल्म का विरोध करते हुए लेकर हिंदू जागरण मंच के पदाअधिकारीओं ने देश के राजा के नाम का एक ज्ञापन जिले के मुखिया को सोंपा*
बता दे की आजकल पठान फिल्म का प्रसारण किया जा रहा है चश्मदीदों का कहना व बताया है इस फिल्म में कुछ ऐसे दृश्य है जो कि हिंदू धर्म को अपमानित करते नजर आ रहे थे। उसी का जगह जगह विरोध किया जा रहा है।
उसी क्रम में यूपी के जिला बुलन्दशहर में भी जमकर विरोध किया जा रहा है। इसी का विरोध करते हुए हिंदू जागरण मंच के पदाअधिकारीओं ने आज 18 दिसंबर को देश के राजा के नाम का एक ज्ञापन जिले के मुखिया को सोंपा ओर एक ज्ञापन नगर सिकन्दराबाद कोतवाल राजपाल सिंह तोमर को भी सोंपा गया।
हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष रविन्द्र शर्मा ने इस फिल्म का विरोध करते हुए बताया की शाहरुख़ खान की इस पठान नामक फिल्म में भगवा बिकिनी पहनकर बदनाम रंग नामक गाना से हिन्दू भावनाओ को ठेस पहुंचायी गयी है ओर बताया की शाहरुख और दीपिका की फिल्म को बहुत ही अश्लील तरीके से फिल्माया गया है और जानबूझ कर भगवा रंग की बिकिनी पहनी गई है। शाहरुख़ खान की फिल्म पठान में भगवा बिकिनी पहनकर बदनाम रंग नामक गाना से हिन्दू भावनाओ को ठेस पहुंचाई गयी है जो बर्दास्त योग्य नहीं है और समस्त हिन्दू समाज इसका विरोध करता है।ओर बताया कि अगर इस फिल्म पर तत्काल रोक नहीं लगायी गयी और ऐसी फिल्म बनाने वाले लोगो पर कार्यवाही नहीं की जाती है तो हिंदू जागरण मंच जिले की जनता के साथ मिलकर सड़को पर उतरेगा ओर विरोध प्रदर्शन भी करेगा। ओर बताया की इस मामले की सूचना लिखित पत्र द्वारा सूबे के मुखिया योगी आदित्य नाथ जी, मुख्य सचिव उ0प्र0 लखनऊ, गृह सचिवालय लखनऊ, जिले के मुखिया व जिला कप्तान को भी प्रेषित कर दी गयी है।
इस मौके पर हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक रविन्द्र शर्मा के साथ कपिल यादव,गगन शर्मा,प्रेम राणा,अमित निर्वाण,गौरवभाटिया, प्रदीप बोड़ा,विनीत चौधरी,समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस मामले की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज