धनबाद:राजकमल के विनय नारायण बनें सी बी एस ई का रिसोर्स पर्सन



धनबाद:राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर के अंग्रेजी के वरिष्ठ शिक्षक विनय नारायण रॉय को सी बी एस ई पटना जोन ने अपना रिसोर्स पर्सन के रूप में चयन किया है । ज्ञात हो कि श्री रॉय विगत 26 वर्षों से विद्यालय में अंग्रेजी विषय के ख्यातिप्राप्त शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं । विषय शिक्षण के साथ साथ किसी भी कार्यक्रम में मंच संचालन करने व विद्यार्थियों को इस विधा में प्रशिक्षित करने में मार्गदर्शन करते रहते हैं । विद्यालय के प्राचार्य सुमन्त कुमार मिश्रा ने उन्हें इस उपलब्धि हेतु बधाई व शुभकामनाएं दी है।

Related posts