प्ले एंड लर्न किड्स स्कूल के बच्चों ने उत्साह से मनाया क्रिसमस



धनबाद: शुक्रवार को प्ले एंड लर्न किड्स स्कूल, विकास नगर, छठ तालाब धनबाद में उत्साह और धूमधाम से क्रिसमस मनाया गया।बच्चों ने जिंगल बेल, चंदा चमके चम – चम, ऑल ईज वेल के साथ अन्य गानों पर नृत्य प्रस्तुत किया।सभी बच्चे सांता के ड्रेस में बहुत प्यारे लग रहे थे।जैसे प्रभु यीशु आज हमारे बच्चों के बीच आ गए हो.कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल की प्राचार्या स्वेता प्रियदर्शनी के साथ शिक्षिका ज्योति शर्मा,नेहा विश्वकर्मा तथा सहायिका बबीता देवी की अहम भूमिका रही।स्कूल के निदेशक सतेन्द्र कुमार एवं किरण सिन्हा ने बच्चों में टॉफी और उपहार बांटे।

Related posts