धनबाद:हेलो किड्स स्मार्ट स्कूल शालीमार ग्राउंड में शुक्रवार को छात्र-छात्राओं ने क्रिसमस उत्सव मनाया। डायरेक्टर सह प्राचार्य इरफान खान ने कहा कि क्रिसमस हमें त्याग प्रेम भाईचारे का संदेश देता है। हम सब के जीवन को मिठास से भरने के लिए प्रेरित करता है इस प्रकार के आयोजन से बच्चों के अंदर प्रेम और भाईचारे की भावना जागृत होती है। बच्चों द्वारा प्रभु यीशु के जन्म से जुड़ी झांकी नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किया गया स्कूल को बैलून कागज के रिबन स्टार से सजाया गया था। जिंगल बेल जिंगल बेल गीत में सभी का मन मोह लिया। इस मौके पर प्राचार्य प्रियंका पांडे एवं शिक्षिका विनीता स्टीफन ,साइमा रहमान, कनक सरिया ,सिद्धि श्रीवास्तव, अंजलि गोप, सीमा, ज्योति ,तारा, कावेरी , सायमा, जूली, सफ्कत नंदिनी समेत अन्य शिक्षिकाओं का सराहनीय सहयोग रहा।