धनबाद: शुक्रवार को मटकुरिया स्थित कोयलांचल स्कूल ऑफ लर्निंग में क्रिसमस धूमधाम से मनाई गई । स्कूल की प्राचार्य ज्योति दीक्षित ने अपने संबोधन में कहा क्रिसमस का यह त्योहार पवित्रता का संदेश लाता है तथा इसा मसीह के बताए हुए मार्गों व उच्च आदर्शों पर चलने हेतु प्रेरित करता है । क्रिसमस का त्योहार प्रतिवर्ष दिसंबर की 25 तारीख को मनाया जाता है। क्योंकि प्रभु ईसा मसीह का जन्म इसी शुभ तिथि में हुआ था । ईसा मसीह ऊँच-नीच के भेदभाव को नहीं मानते थे । अत: क्रिसमस का पावन पर्व भी किसी एक का नहीं अपितु उन सभी का है जो उनके समर्थक हैं तथा उन पर आस्था रखते हैं । विद्यालय के निदेशक राहुल कश्यप ने भी बच्चों से कहा के जिस प्रकार बच्चो की सैंटा क्लौस से काफी उम्मीदें रहती हैं उसी प्रकार हमें भी उम्मीद है कि दसवीं एवं बारहवीं के बच्चे भी इस वर्ष अच्छे अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन करेंगे ।बता दें कि इस अवसर पर विद्यालय को पूरी तरह से सुसज्जित किया गया था साथ ही एक बड़ी सी क्रिसमस ट्री विद्यालय की शोभा को और बढ़ा रही थी। इस अवसर पर विद्यालय में बच्चो के द्वारा क्रिसमस ट्री, क्रिसमस कैप, मास्क एवं कार्ड्स बनाए गए थे। साथ ही बच्चो द्वारा कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें क्रिसमस कैरोल के साथ साथ जूनियर विंग के बच्चो द्वारा रंगा रंग डांस प्रस्तुत किया गया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के निदेशक राहुल कश्यप, प्राचार्या ज्योति दीक्षित, उप प्राचार्य पप्पू कुमार, राखी कोहली बबीता देवी सोना सेनगुप्ता, एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का भरपूर योगदान रहा। साथ ही साथ विद्यालय के बच्चों ने भी काफी उत्साहित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।