ग्रामीण क्षेत्र उरमा में खुला पंजाब नेशनल बैंक का शाखा ग्रामीणों में खुशी की लहर




धनबाद केलियासोल प्रखंड अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र उरमा में पंजाब नेशनल बैंक द्वारा शुक्रवार की सुबह शाखा का उद्घाटन बोकारो मंडल के मंडल प्रमुख सह उप महाप्रबंधक सुबोध कुमार एवं मुस्कान एक प्रयास की संस्थापक ललिता चौहान ने की। इस अवसर पर शाखा को भव्य तरीके से सजाया गया। ग्रामीण क्षेत्र में पंजाब नेशनल बैंक का शाखा खुलने से ग्रामीणों में खुशी देखी गई। इस बैंक की ओपनिंग बोकारो मंडल प्रमुख सुबोध कुमार ने फीता काटकर किया, इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित बोकारो मंडल प्रमुख सुबोध कुमार तथा मुस्कान एक प्रयास की संस्थापक ललिता चौहान ने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक का मुख्य उद्देश्य है कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जायदा से जायदा लाभ मिलता है। इसके खुलने से सबसे ज्यादा जो फायदा होता है समय की बचत क्योंकि सुदूर गांव के लोग ज्यादा खेती-बाड़ी करते हैं, जिसके वजह से बैंकों में जाने का मतलब दिन भर का समय लग जाना, जिसके वजह से इस बैंक को ग्रामीणों की सुविधा के लिए गांव में खोला गया है साथ ही केसीसी लोन लेने के लिए कही जाने की जरूरत नहीं होगी l मौके पर नवनियुक्त शाखा प्रबंधक सुमन भद्रा, एचआरडी चीफ प्रभास चंद्र, रविंद्र कुमार, सुबोध कुमार, व्यास मुनि दास, राजकिशोर सहाय, विकास दास, सिद्धार्थ, अजमल अंसारी, सीमांत मंडल, विजय मंडल, मुस्कान एक पहल संस्था के ललिता चौहान, एवं गांव के सभी गणमान्य लोग उपस्थित थे l
ब्यूरो चीफ विजय शर्मा
झारखंड

Related posts