कटकमसांडी (हजारीबाग) सांसद जयंत सिन्हा के सौजन्य से शनिवार को डांड़ पंचायत में करीब 200 स्वास्थ्य सुरक्षा किट का वितरण किया गया। बताया गया कि इस दौर में स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें। हम स्वस्थ रहेंगे तभी हमारा परिवार, समाज और देश स्वस्थ रहेगा। कहा गया कि चाइना जैसा विकसित देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है। इस भयानक बीमारी से बचाव हेतु हम सबको सतर्क रहने की जरूरत है। आपकी सुरक्षा ही हमारा परम कर्तव्य है। स्वास्थ्य को लेकर आज सदर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कटकम सांडी प्रखंड के सुदूरवर्ती ग्राम डांड के दुर्गा मंडप में जिला सांसद प्रतिनिधि टुन्नू गोप के नेतृत्व में सांसद जयंत सिन्हा के द्वारा उपलब्ध कराए गए स्वास्थ्य सुरक्षा किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से हिमांशु कुमार,आशीष सिंह, कटकम सांडी प्रखंड के सांसद प्रतिनिधि राजेंद्र प्रसाद राजा, चिंतामणि देवी, अध्यक्ष महिला समूह अर्जुन सोनी, भुनेश्वर राणा, दिनेश लाल, रतन सोनी सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित हुए। उपस्थित ग्रामीणों ने ठंड के मौसम को देखते हुए सांसद से गांव में कंबल वितरण, कोरोना से बचाव हेतु करोना का बूस्टर डोज एवं विश्वकर्मा मंदिर में चापाकल लगवाने की मांग किया। उनकी मांग को देखते हुए तत्काल सांसद महोदय से वार्ता किया गया। उन्होंने आश्वासन दिया कि अति शीघ्र उनकी समस्या का निदान किया जाएगा।

