109 वर्षीय वृद्धा के संग सेल महिला समिति ने किया क्रिसमस सेलिब्रेट



धनबाद:लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम, आसन डाबर,कदैया रोड में स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल) महिला समिति, कोलियरी डिवीजन चासनाला की अध्यक्षा निशा श्रीवास्तव के नेतृत्व में महिला सदस्यों ने आश्रम में आश्रय ले रहे वृद्धजनों के साथ क्रिसमस का केक काटकर क्रिसमस सेलिब्रेट किया।जिंगल बेल- जिंगल बेल गाने की धुन पर वृद्धजनों के साथ नृत्य करके इस पल को यादगार बना दिया।वृद्धजनों के चेहरे पर खुशियां झलक रही थी। अध्यक्ष निशा श्रीवास्तव ने बताया कि समिति ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज यहां वृद्ध जनों के चेहरे पर खुशियां लाने और सेवा करने के लिए व्यस्त शेड्यूल से समय निकाला और उनके साथ केक काटकर क्रिसमस मनाया।आश्रम के माताओ – पिताओं के चेहरे पर खुशियां और मुस्कान देख हम सभी समिति के सदस्या बहुत ही खुश और आनंदित हुए। मैं आज के समाज और युवाओं से अपील करूंगी की वृद्धा आश्रम जैसा कल्चर हमारे भारतीय समाज में नहीं लेकिन बदलते परिवेश में ये बढ़ रहा है यह अच्छी बात नहीं है सभी अपने माता-पिता का पूर्ण ख्याल रखें,उन्हें समय दें ऐसी परिस्थिति में आने दे ताकि यहां उन्हें आने की नौबत ना पड़े। वृद्धा आश्रम में आए वृद्धजनों की यथासंभव सेवा सत्कार करें ताकि उनका मनोबल शक्ति बढे और उनके जीवन की राह आसान हो जाए। महिला समिति की सचिव आराधना सिंह ने कहा वृद्धाश्रम के वृद्धजनों की सेवा करना बहुत सौभाग्य की बात है क्योंकि आज के समय में किसी के पास वक्त नहीं है लेकिन जो वक्त निकालकर इन्हें सेवा करने आते हैं वह एक पुनीत कार्य है। मैं अध्यक्ष नौशाद गद्दी की तारीफ करती हूं कि उन्होंने यहां सेवा के लिए हम लोगों को प्रेरित किया जो वृद्ध जनों की दिन-रात सेवा कर रहे हैं और उन्हीं से प्रेरित होकर हम लोग आश्रम में सेवा के लिए आए हैं और हम सभी को वृद्धजनों ने भरपूर प्यार और आशीर्वाद दिया। सेल महिला समिति ने आश्रम के सभी वृद्धजनों को बहुत जरूरी लेडीज एंड जेंट्स शॉल, स्वेटर,ब्लैंकेट गरम टोपी भेंट में दिया एवं स्वादिष्ट भोजन अपने हाथों से कराया। आश्रम के वृद्धजनों की सेवा में सेल महिला समिति की अध्यक्षा निशा श्रीवास्तव, सचिव आराधना सिंह, झूमा बनर्जी सनडे माजी, संतोषी कुलकर्णी, ममता वाडीकर, मंजू सिंह, सुशील कुमारी, प्रीति पांडे, पूनम मिश्रा रेणुका सिंह तथा वृद्धों की सुध बुध लेने पहुंचे डीएवी स्कूल के पूर्व प्राचार्य एस. एस. हाजरा बीसीसीएल के पूर्व रिटायर अधिकारी बी. एन. तिवारी समेत आश्रम के अन्य सेवा पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related posts