शहर के बाहर ग्रामीण क्षेत्र धोकरा प्रखंड के गांव कहलडीह, बादडीह और सीमोलडीह में जरूरतमंदों के बीच में किया गया वितरण।
धनबाद, समाजसेवी संस्था केयर एंड सर्व फाउंडेशन शाहिद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (पीएमसीएच हॉस्पिटल परिसर) में गरीब असहाय और जरूरतमंदों को प्रतिदिन की तरह आज भी भोजन कराए, साथ ही साथ एक अलग कार्यक्रम में पिछले साल की भांति इस साल भी संस्था के सदस्यों ने आज ठंड को देखते हुए, क्रिसमस डे और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर विशेष ध्यान रखते हुए धोकरा प्रखंड के गांव कहलडीह,बादडीह और सीमोलडीह मे 250 जरूरतमंदों के बीच कंबल,कपड़ा और फूड पैकेट बांटा गया। आपको बता दें कि संस्था के सदस्यों ने जरूरतमंदों के बीच कंबल बांटने के लिए हर सदस्य ने 5 कंबल संस्था को दान किए हैं और आज के फूड पैकेट,श्रीमति और श्री घनश्याम चौहान,संस्थापक सदस्य,केयर एंड सर्व फाउंडेशन और श्री राहुल सिंह, मालिक,अंबिका कंस्ट्रक्शन तरफ से दिया गया था। पैकेट में ब्रेड,आलू चिप्स,बिस्किट,केक और फ्रूटी शामिल था। संस्था का इस वर्ष कम से कम 1000 कंबल बांटने का लक्ष्य रखा गया जो शहर के बाहर ग्रामीण क्षेत्र के जरूरतमंदों के बीच बांटा जाएगा। पिछले साल संस्था की ओर से 600 कंबल बांटा गया था।
इस क्रिसमस डे का विशेष कार्यक्रम पर केयर एंड सर्व फाउंडेशन सामाजिक संस्था के प्रभाष चंद्र,अध्यक्ष,राजेश कुमार सिंह सचिव,सुमित अग्रवाल कोषाध्यक्ष के अलावे रॉबिन चटर्जी,नीलकमल खवास,अजय कुमार चौधरी,अमित कुमार,विश्वाजीत मुखर्जी,शंभू नाथ राम, विपिन कुमार राठी, राजीव कुमार शर्मा,संजय कुमार, राम लखन कुमार,प्रभात रंजन कुमार,राजेश कुमार सचदेव और उसी ग्राम का समाजसेवी सुनील कुमार महतो विशेष योगदान दिए ।