Dhanbad:जनता दरबार में उपायुक्त ने सुनीं लोगों की समस्याएं





_समाधान करने के लिए पदाधिकारी को दिया निर्देश_

जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री संदीप सिंह के कार्यालय कक्ष में मंगलवार को आयोजित जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने अपनी अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन दिए। समस्याओं को सुनने के बाद उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को उसका निष्पादन करने के लिए निर्देशित किया।

जनता दरबार में बलियापुर से आए एक परिवार ने बताया कि उन्होंने जमीन खरीदी है। जमीन की दाखिल खारिज हो गई और 2023 तक की लगान रसीद जमा की है। परंतु उनकी जमीन पर कुछ दबंगों ने कब्जा कर लिया है और जबरन वहां डोजरिंग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अपनी जमीन पर जाने से उनको रोका जाता है और विभिन्न प्रकार की धमकियां दी जाती है। साथ ही बताया कि जमीन की मापी करने के लिए उन्होंने ऑनलाइन रकम का भी भुगतान किया परंतु दबंगों ने उसको भी रद्द करवा दिया।

एक महिला ने बताया कि बीसीसीएल में उनके पति के स्थान पर किसी अन्य ने नौकरी ले ली है। इसके लिए उन्होंने बीसीसीएल के सीएमडी सहित अन्य पदाधिकारियों को आवेदन दिया है। परंतु अब तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

पुराना बाजार के दुकानदारों ने बताया कि उन्होंने जिला परिषद से दुकानें ली है परंतु रेलवे ने 10 दिन में दुकान खाली करने का नोटिस दिया है।

इसके अलावा जीटी रोड से अंबोना स्टेशन तक जर्जर सड़क की मरम्मत कराने, जीपीएफ का भुगतान कराने, खतियान में सुधार कराने, शिक्षा के लिए योजना का लाभ प्रदान करने, अवैध नियुक्ति रोकने सहित अन्य आवेदन प्राप्त हुए।

Related posts