Dhanbad:पहला कदम में दिव्यांग बच्चों संग जन्मदिन मानकर किया यादगार दिन: डेडेन



धनबाद: मंगलवार को दिव्यांग बच्चो का स्कूल पहला कदम जगजीवनगर में ग्यूरमे संतें और उनके सामाजिक सहयोगियों ने अपने साथी मास्टर डेडेन का जन्मदिन दिव्यांग बच्चों के साथ केक काटकर मनाया। उन्होंने कहा कुछ ही दिन पूर्व पहला कदम ने दिव्यांग बच्चों से मिलने आए थे और आज फिर दिव्यांग बच्चों की याद और प्यार ने हमें यहां खींच लाया है और हम दिव्यांग बच्चों के साथ आज फिर बहुत आनंद पूर्वक अपने मित्र का जन्मदिन मनाया। इस मौके पर आज के काटा गया और और बच्चों में चिप्स, संतरे तथा अन्य खाने की वस्तुओं का वितरण किया। साथ ही उन्होंने सर्दियों को ध्यान में रखते हुए बच्चों के बीच गर्म टोपी का भी वितरण किया।जिसे पाकर बच्चों की खुशी देखते बन रही थी। पहला कदम स्कूल ने दिव्यांग बच्चों को खुशी देने के लिए और अपना थोड़ा सा समय निकालने के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया।

Related posts