धनबाद:शिलापट्ट पर धनबाद के सांसद पशुपति नाथ सिंह का नाम नही होने तथा सांसद को कार्यक्रम में आने का न्योता नही देने के विरोध में भाजपा युवा मोर्चा ने मंगलवार को रणधीर वर्मा चौक पर बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता का पुतला दहन किया।युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अमलेश सिंह ने कहा कि जिस तरह से भूली में अटल स्मृति उद्यान के शिलान्यास कार्यक्रम में धनबाद के सांसद को आमंत्रण नही देना और शिलापट्ट पर सांसद पशुपति नाथ सिंह का नाम नही होना यह सरसर प्रोटोकॉल का उलंघन है.भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) केंद्र सरकार के अधीन आती है और केंद्र सरकार के संसदीय क्षेत्र में कराए गए अटल स्मृति उद्यान के शिलान्यास कार्यक्रम में सांसद को न बुलाना और शिलापट्ट पर सांसद का नाम नही होना समझ से परे है. बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता इसका कारण बताएं.अगर शीघ्र अति शीघ्र भारत कोकिंग कोल लिमिटेड प्रबन्धन अपनी इस गलती को नहीं सुधरती है तो पार्टी चुप नही बैठेगी।भाजपा युवा मोर्चा अपने आंदोलन को और उग्र रूप देगी।भाजपा जिला उपाध्यक्ष मानस प्रसून ने कहा कि हमारे ही संसदीय क्षेत्र में केंद्र सरकार के अधीन आने वाली बीसीसीएल,अटल स्मृति उद्यान का शिलान्यास करती है और धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह को न बुलाना,शिलापट्ट पर नाम न दर्ज करना समझ से परे है,पार्टी कार्यकर्ता इसे कतई बर्दाश्त नही करेंगे।कार्यक्रम में रामदेव महतो,सुशील सिंह,उमेश सिंह, महेश पासवान,मौसम सिंह,तमाल राय,जयंत सिंह चौधरी,रवि मिश्र,अवधेश साव,सुमित प्रामाणिक,नित्यानन्द मण्डल,नितिन शर्मा,सोनू रवानी , पिंटू सिंह,राणा सिंह तरुण शर्मा, दिलीप सिंघ रहुल सोनी,रजनीश सिंह,प्रेम नोनिया,सूरज पासवान,राहुल गुप्ता,मुजेश चौधरी, जीत सोनी,बंटी बावरी, विशाल त्रिपाठी,रवि भगत,मोंटी सिंह इत्यादि उपस्थित थे.