चासनाला के 375 शहीदों की याद में छलकीं आंखें :रागनी सिंह



झरिया: सेल की चासनाला डीप माइन खदान में वर्ष 1975 की 27 दिसंबर शनिवार को हुई खान दुर्घटना में 375 खनिकों की जल समाधि हो गई थी। मंगलवार को इन शहीद खनिकों को याद कर शहीद स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये। दिन भर श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों का तांता लगा रहा। लोगों की आंखें इन शहीदों की याद में छलकतीं रहीं जिन्होंने देश के लिये कोयला उत्पादन को अपनी जान दे दी, 47 वें बरसी पर चासनाला कोयला खदान के प्रवेश द्वार के पास मृतकों की याद में स्थापित स्मारक पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती रागनी सिंह,सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो की धर्मपत्नी श्रीमती तारा देवी, सेल महाप्रबंधक मोहम्मद अदनान, सेल अधिकारियों, यूनियन नेताओं, श्रमिकों, आमजनों व शहीदों के परिजनों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये। मंगलवार को दोपहर 1.35 पर आपातकालीन सायरन बजा। हर ओर सन्नाटा छा गया। निजी सुरक्षा जवानों ने शस्त्र के साथ सलामी दी। दो मिनट का मौन रख शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। सर्वधर्म सभा हुई।

Related posts