जैन संघ ने सौंपा अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री को ज्ञापन



धनबाद/रांची: श्री सम्मेत सिखरजी तीर्थ स्थल (पारसनाथ) की रक्षा के लिए चल रहे अभियान तथा मंदिर की सुरक्षा को लेकर आज श्री धनबाद स्थानकवासी जैन संघ ने झारखण्ड के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हुसैन अंसारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन लेने के बाद अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने विधान सभा में जैन संघ की मांग को रखने का आश्वासन दिया। मौके पर श्री धनबाद स्थानकवासी जैन संघ के राहुल मटलिया, भूपेश संघवी सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

Related posts