सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा ने आज एक फाइलेरिया रोगी श्री धीरेंद्र रवानी को रूग्नता प्रबंधन एवं दिव्यांगता से बचाव के लिए किट प्रदान की।
सिविल सर्जन ने बताया कि जिले के सभी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में प्रत्येक बुधवार को फाइलेरिया क्लीनिक का संचालन होता है। इसके अंतर्गत रोगियों को रूग्नता प्रबंधन एवं दिव्यांगता से बचाव के लिए किट का निशुल्क वितरण किया जाता है। साथ ही उन्हें व्यायाम, प्रभावित अंग के साफ-सफाई के तरीके, रख रखाव की सलाह और आवश्यक दवा भी उपलब्ध कराई जाती है।
उन्होंने बताया कि किट में 10 लीटर का एक टब, एक मग, दो साबुन, एक सॉफ्ट तौलिया, दो एंटीसेप्टिक लोशन, 2 – 2 एंटीफंगल क्रीम एवं एंटीबैक्टीरियल क्रीम तथा ग्लव्स प्रदान किए जाते हैं। रोगी को किट के प्रयोग के संबंध में उचित सलाह भी दी जाती है।
इस मौके पर वीबीडी सलाहकार श्री रमेश कुमार सिंह, केयर इंडिया के जिला समन्वयक श्री अमरेंद्र कुमार झा भी उपस्थित थे।

