धनबाद: गुरुवार को अहीर रेजीमेंट हक है हमारा मांग को लेकर आयोजित कलश यात्रा के सफलता हेतु जनजागरण अभियान के तहत युवा यादव महासभा ने कतरास बजार खटाल, केंदुआ खटाल, मलकेरा खटाल, आकाशकिनारी खटाल, कैलूडीह, छाताबाद 16 नं खटाल, करकेंद खटाल आदि जगहों पर जनसंपर्क अभियान चलाया गया। ततपश्चात रवि यादव की अध्यक्षता में मलकेरा में बैठक किया गया। बैठक को संबोधित करते हुये युवा यादव महासभा के जिला अध्यक्ष राकेश रंजन उर्फ चुन्ना यादव ने कहा कि वीर अहीर शहीद सैनिकों के सम्मान में 31 दिसंबर को धनबाद में निकलेगी भव्य कलश यात्रा। उन्होंने कहा कि अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम के तहत पहले चरण का यह कार्यक्रम है। उन्होंने समाज के लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया।
मौके पर उपस्थित युवा यादव महासभा के कतरास नगर अध्यक्ष चंदन यादव ने समाज के युवाओं से आहवान किया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में कलश यात्रा को सफल करने धनबाद चलें। बैठक में मुख्य रूप से उपेंद्र यादव, नीतीश यादव, लालू यादव,अखिलेश यादव,शंकर यादव, डीपी यादव,लालू यादव,श्रीकांत यादव, महेश यादव,योगेश यादव, नगीना यादव, विजय यादव, संजय यादव,मुकेश यादव, विक्की यादव, हरेराम यादव, बाल्मीकि यादव, कृष्ण यादव, सियासरण यादव,सूरज यादव, रामपुकार यादव, बिक्की यादव, अवदेश यादव, केदार यादव, मुन्ना यादव, शक्ति यादव, सुनील यादव, रंजीत यादव, करण यादव, मंजित यादव, युवराज यादव, रवि यादव, आदि शामिल थे।