वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु ग्राम पंचायत विकास योजना कार्यक्रम के तहत आयोजित प्रशिक्षण सह कार्यशाला का समापन आज धनबाद सदर प्रखंड में किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी धनबाद सदर श्री ज्ञानेंद्र सिंह ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार राजस्व ग्राम के अनुसार ग्राम सभा आयोजन करने के पूर्व बाल सभा, बालिका सभा, महिला सभा के पश्चात ग्राम सभा आयोजित की जाएगी। उसके बाद पंचायत स्तर पर विशेष ग्राम सभा आयोजित होगी।
उन्होंने कहा इस बार जीपीडीपी आंकड़े आधारित होगी। जिसमें पंचायत सहजकर्ता दल को पंचायत क्षेत्रों में अवस्थित आंगनबाड़ी केंद्र, प्राथमिक विद्यालय एवं मध्य विद्यालय, पंचायत सचिवालय आदि में उपलब्ध संसाधनों के आंकड़े संकलित करेंगी।
उन्होंने कहा सामाजिक कुरीतियों, महिला हिंसा, भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा, एसिड अटैक इत्यादि नाना प्रकार की कुरीतियों के उन्मूलन हेतु महिलाओं के बीच व्यापक पैमाने पर प्रचार प्रसार करने की आवश्यकता है।
ग्राम सभा एवं पंचायत स्तरीय विशेष ग्राम सभा 31 जनवरी 2023 तक संपन्न होगी।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रभारी पंचायत राज पदाधिकारी श्री मधुसूदन पासवान, प्रखंड समन्वयक श्री किशोर कुमार महतो, श्री रामप्रवेश यादव एवं श्री गोराचंद महतो सीएसओ सदस्य आदि ने थीम के अनुसार प्रशिक्षण दिया।
प्रशिक्षण में पंचायत सहजकर्ता दल के सदस्य, सभी पंचायत सचिव, सभी रोजगार सेवक, हर पंचायत से दो वार्ड सदस्य, दो एसएचजी के सदस्य, जल सहिया, स्वास्थ सहिया एवं मनरेगा मेट उपस्थित हुए।