झारखंड की निकम्मी सरकार के 3 वर्ष पूरे होने पर उनके किए गए झूठे वादों और बढ़ाए गए अपराध गिराए हुए कानून व्यवस्था रागनी सिंह

आज भारतीय जनता युवा मोर्चा धनबाद महानगर द्वारा झारखंड की निकम्मी सरकार के 3 वर्ष पूरे होने पर उनके किए गए झूठे वादों और बढ़ाए गए अपराध गिराए हुए कानून व्यवस्था के खिलाफ भारतीय जनता युवा मोर्चा ने धनबाद महानगर अध्यक्ष अमलेश सिंह के नेतृत्व में आक्रोश मार्च निकली गई।धनबाद विधायक राज सिन्हा ने कहा कि हेमंत सोरेन की महागठबंधन की सरकार जबसे गद्दी पर विराजमान हुई है तब से केवल झारखंड की भोली-भाली जनता को बेवकूफ बनाने का उनको ठगने का काम किया है अभी हाल ही में देखा जाए तो 1932 खतियान और 27% आरक्षण पर हेमंत सरकार ने झारखंड की जनता को बेवकूफ बनाकर उनके सेंटीमेंट के साथ खेलने का काम किया। अगर उनकी दृढ़ इच्छा होती 1932 खतियान लागू करने की तो वह सीधे-सीधे लागू कर देते लेकिन उनका मंशा तो साफ है केवल जनता को बेवकूफ बनाने का और उधर वह काम कर रहे हैं ।


भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती रागिनी सिंह ने कहा कि यह सरकार एक ऐसी निकम्मी सरकार है जिसको तुरंत इस्तीफा देकर गद्दी खाली कर देनी चाहिए क्योंकि इस सरकार से ना तो व्यवस्था संभल रही है ना तो सिस्टम संभल रहा है ना ही अपराध को कंट्रोल कर पा रहे हैं ना ही बेरोजगारी दूर कर पा रहे हैं और तो और अपने झूठे वादों से बनाए गए इस सरकार द्वारा झारखंड की भोली-भाली जनता के साथ वादाखिलाफी करके झारखंड की जनता को ठगने का काम कर रहे हैं आज लाखों लाख युवा बेरोजगारी के मार को झेल रहे हैं झूठा वादा किया था कि जिन को नौकरी नहीं मिलेगा उनको नौकरी मिलने तक बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा आज तक एक भी ऐसा नहीं है जिसको रोजगारी भत्ता मिला हो अगर सरकार में थोड़ी सी भी शर्म है तो जल्द से जल्द सिंहासन खाली कर दें। धनबाद जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी झारखंड की जनता के हितों को लेकर प्रतिबद्ध है राज्य में कुछ भी अगर जनता के युवा के छात्रों के विरोध में कोई भी काम होगा तो उसका

प्रतिकार भारतीय जनता पार्टी खुले मंच से करेंगी सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेगी इसी निमित्त आज भारतीय जनता युवा मोर्चा के सभी साथी गण हमारे राज्य के निकम्मी झारखंड सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश प्रदर्शन करने हेतु आक्रोश मार्च निकालकर सरकार को यह चुनौती देती है कि झूठ बोलकर सत्ता काबिल करने की आदत तो आपकी पुरानी है और इसी मंशा से अपने झूठे वादे कर कर झारखंड की भोली-भाली जनता को बेवकूफ बनाया अब जल्द से जल्द झारखंड के युवाओं को छात्रों को नौकरी देने का काम करिए और अपने थकने चलने का काम बंद करिए अन्यथा भारतीय जनता पार्टी बाध्य होकर सड़क से सदन तक घेरने का काम करेगी।आक्रोश मार्च का नेतृत्व कर रहे भाजयुमो के जिला अध्यक्ष अमलेश सिंह ने कहा कि हम युवा मोर्चा समाज में युवाओं का प्रतिनिधित्व है और युवाओं को छला जाना युवाओं को ठगा जाना युवाओं को झूठा प्रलोभन देकर उनका वोट लेना हम कभी भी बर्दाश्त नहीं करेंगे। झारखंड सरकार सुहावने लुभावने वादे और सपने दिखाकर झारखंड की भोली-भाली जनता से मत प्राप्त किया और अभी सत्ता पर विराजमान होकर झारखंड की भोली-भाली जनता को ठगने का काम कर रहे हैं कहां गया वह 5 लाख रोजगार जो प्रतिवर्ष झारखंड सरकार देने वाली थी आज हेमंत सोरेन कहते हैं कि अंडा बेजो मुर्गी बेजो, रोजगार की मांग ना करो नौकरी की मांग ना करो तो क्यों आपने कहा था कि हम हर वर्ष 500000 नौकरियां देंगे अपराध का ग्राफ इतना बढ़ा दिया है आपने कि आज लोग सड़क पर निकलने से डरते हैं खुलेआम इन 3 सालों के कार्यकाल में हमारी आदिवासी बहनों के साथ बलात्कार हमारे झारखंडी भाइयों का कत्लेआम खुलेआम अपराधियों ने बेखौफ होकर सरकार से बिना किसी डर के अपने गतिविधियों को अंजाम दिया और उन पर कार्यवाही अभी तक नहीं हुई झारखंड के युवा बहुत आक्रोशित है और उसी आक्रोश का प्रदर्शन इस आक्रोश मार्च के द्वारा हम कर रहे हैं।

Related posts