मंच के सदस्यों ने कहा कंबल वितरण निरंतर जारी रहेगा
कतरास।ब्राह्मण कल्याण मंच के द्वारा शुक्रवार को कतरासगढ़ स्टेशन परिसर में दर्जनों असहाय व गरीब लोगो के बीच कंबल का वितरण किया गया ।
मौके पर ब्राह्मण कल्याण मंच के अध्यक्ष अरविंद दुबे ने कहा कि
घने कोहरे एवं ठंड को देखते हुए गरीब असहाय व बेघर लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया है जिससे की इस कड़ाके की ठंड में कोई भी गरीब बीमार न पड़े और राहत मिल सके हमलोगों का समाज इसके अलावा कई अन्य स्थानों पर भी कंबल का वितरण कर चुकी है और आगे भी करेगी । कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्राह्मण कल्याण मंच के अध्यक्ष अरविंद दुबे नरेश पाण्डेय उर्फ एनडी पाण्डेय, सुमन पाण्डेय , बबलू बनर्जी वाई के पाठक, भरत शर्मा रामाशंकर तिवारी, प्रिंस शर्मा विजय दसौंधी , रमेश पाण्डेय सुभाष पाण्डेय, अमित राय, सोमनाथ चटर्जी निरंजन पाण्डेय, भोला दुबे, महेश शास्त्री, ललित तिवारी अनुज पाण्डेय सहित ब्राम्हण समाज के सैकड़ो बिप्र गन मौजूद थे ।