शहीद श्यामल चक्रवर्ती की प्रतिमा एवं श्यामल वाटिका की गई साफ-सफाई



धनबाद: शहीद श्यामल चक्रवर्ती स्मारक समिति एवं मार्क्सवादी युवा मोर्चा के संयुक्त तत्वाधान में 3 जनवरी 2023 को शहीद श्यामल चक्रवर्ती की 32 वाँ शहादत दिवस आई. एस. एम प्रथम गेट, पुलिस लाइन में मनाया जाएगा l माल्यार्पण एवं श्रद्धांजलि सभा की सफलता को लेकर आज मायुमो जिला अध्यक्ष पवन महतो के नेतृत्व में शुक्रवार को आईआईटी आईएसएम गेट स्थित शहीद श्यामल चक्रवर्ती की आदमकद प्रतिमा एवं श्यामल वाटिका की साफ – सफाई की गई l इस अवसर पर जिला सचिव राणा चटराज,जयदीप बनर्जी मुख्य रूप से शामिल थे l

Related posts