धनसार विश्वकर्मा परियोजना में दुर्घटना में ऑपरेटर की मौत


धनबाद :साल के अंतिम दिन शनिवार को धनसार स्थित बीसीसीएल के कुसुंडा एरिया 6 के विश्वकर्मा परियोजना में अहले सुबह बीसीसीएल कर्मी डंपर ऑपरेटर घनश्याम भुइयां (50उम्र ) की ओबी डंप में स्कैनिया गाड़ी(हॉलपेक )के चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बारे में बताया जा रहा है की मृतक घनश्याम भुईया विश्वकर्मा परियोजना में प्रथम पाली में सुबह 5 बजे से ड्यूटी था.वे अपने काम में जा ही रहे थे की ओबी डंप के समीप दुर्घटना घट गई.और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. मृतक गोंन्दुडीह ओपी क्षेत्र के खरिकाबाद बस्ती का रहने वाला बताया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही धनसार पुलिस बीसीसीएल के अधिकारी घटना स्थल पहुँचे.फिलहाल मृतक के परिजनों को नौकरी और मुआवजे देने की प्रक्रिया चल रही है.

Related posts