रेजांगला शहीदों की लहू मिश्रित कलश यात्रा पहुंची धनबाद



धनबाद : धनबाद शहर में जामताड़ा होते हुए रेजांगला के वीर अहीर शहीदों के लहू में मिश्रित पवित्र मिट्टी कलश यात्रा धनबाद पहुंची जहां दर्जनों की संख्या में अहिर समाज के सदस्यों ने शिरकत किया यात्रा के माध्यम से सभी अहिर समाज के लोग सरकार से सेना में अलग अहीर रेजिमेंट बनाने की मांग कर रहे हैं सांसद दिनेश लाल निरहुआ के द्वारा भी लोकसभा में सेना में अलग रेजिमेंट की मांग सदन में किया गया है उन्होंने कहा कि सभी सभी प्रांतों की अपनी अपनी सेना में रेजिमेंट है तो अहीर रेजिमेंट क्यों नहीं है इनमें सरकार से गुहार लगाई कि अहीर रेजिमेंट भी बनाया जाय उन्होंने कहा कि यह शहीदों की लहू मिश्रित पवित्र मिट्टी पूरे देश के लिए गर्व की बात है अहीर समाज के लिए नहीं भारत के हर एक नागरिक को इसका नमन करना चाहिए रेजांगला शहीदों की लहू मिश्रित कलश यात्रा जामताड़ा होते हुए धनबाद शहर में प्रवेश कर ललिता भवन धैया पहुंची।कतरास से चुना यादव के साथ हजारों की संख्या में युवा जय यादव जय माधव की जयकारा लगाते हुए ललिता भवन पहुंची। राजेश्वर यादव ने सरकार से अपील की जल्द से जल्द अहिर रेजीमेंट गठन कर शहीद हुए अहिर शहीद सैनिकों का सम्मान करें। धनबाद में कलश यात्रा ललिता भवन धैया से सिटी सेंटर बैंक मोड़ मटकुरिया केंदुआ पुटकी महुदा होते हुए तेलमच्चो पहुंची वहां से फिर बोकारो और जमशेदपुर के लिए रवाना हुई। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रामनरेश सिंह यादव अध्यक्ष, जिला यादव महासभा चन्द्रदेव यादव, कार्यकारी अध्यक्ष चून्ना यादव युवा, जिला अध्यक्ष महेन्दर यादव व उपाध्यक्ष बालेश्वर प्रसाद यादव, राजेश्वर यादव, धमण्डी यादव, प्रो.बी. एन. राय, हरेन्दर कुमार, शिवजी यादव, कामता यादव, रामजनम सिंह, बैजनाथ यादव, सचिता यादव, राजकुमार यादव, रामशीश यादव, यादव, राहुल यादव, अरूण यादव, शिवपुजन सिंह, सुरेश राउत, अवधेश यादव, उमेश यादव, नितू सिंह यादव, बिनीता यादव, निरज राजेश यादव, टूनटून यादव, भुटका यादव, संतोष यादव, कारू यादव, बाबू लाल सावरिया, राकेश कुमार,नन्दू यादव, संजय यादव और सभी जिले के पदाधिकारी प्रखंड अध्यक्ष थे।

Related posts