धनबाद: सोमवार को परिवार के प्रेसिडेंट नेशनल ट्रस्ट के बोर्ड मेंबर पंकज मारु ने पहला कदम को दिव्यांग बच्चों के उत्थान और शिक्षण प्रशिक्षण में सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिए सम्मानित किया। इसके लिए झारखंड के धनबाद में परिवार के प्रेसिडेंट और नेशनल ट्रस्ट के बोर्ड मेंबर का पहला कदम स्कूल के दिव्यांग बच्चों और स्कूल की शिक्षक शिक्षिकाओं ने हार्दिक स्वागत किया। पंकज मारु ने कहा झारखंड जैसे पिछड़े इलाके में दिव्यांग बच्चों के लिए उल्लेखनीय कार्य कर बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रशंसनीय कार्य कर रहा है इस विशेष कार्य के लिए मैं भूरी भूरी प्रशंसा करता हूं।इन दिव्यांग बच्चों को कोई भी नॉर्मल बच्चे से कम न समझे इसके लिए लगातार प्रयास हम सब मिलकर करे और पहला कदम को इसके लिए प्रोत्साहित करें। दिव्यांगता के उत्थान के लिए हमें लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है और पहला कदम शहरी क्षेत्र से दूर ग्रामीण इलाको में भी जाकर लोगों को जागरुकता कैंप लगा के जागरूक कर रही है। पहला कदम स्कूल को सरकारी लाभ दिलाना बच्चों को आत्मनिर्भर बनाना यह कार्य बहुत सराहनीय कार्य होगी। हमारे तरफ से भी जो भी आवश्यकता होगी मैं जरूर इन दिव्यांग बच्चों के लिए करूंगा। आगे पंकज मारु ने कहा मुझे आश्चर्य होता है कि अभी तक पहला कदम को कोई भी सरकारी लाभ नहीं मिल रहा है जो अत्यंत जरूरी है। मैं इस विषय में राज्य सरकार से आग्रह करके पूरा प्रयास करूंगा कि बच्चों को सरकारी लाभ मिले। ताकि निस्वार्थ सेवा पहला कदम और भी अच्छी तरह से कर पाये। उन्होंने कहा दिव्य ज्योति जनरल स्टोर पहला कदम स्कूल का बहुत बड़ा अचीवमेंट है। उन्होंने आगे कहा कि परिवार एसोसिएशन और नेशनल ट्रस्ट के तहत जो भी यथासंभव मदद बन पाएगा वे करेंगे। स्कूल की सचिव अनीता अग्रवाल ने पंकज मारु को मोमेंटो और शॉल देकर सम्मानित किया।