मंडई खुर्द में सेप्टेज प्लांट के निर्माण स्थल में छज्जा से गिरने से मजदूर की मौत



*सदर विधायक ने अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिजनों को बंधाया ढांढस, संबंधित एजेंसी से उचित मुआवजे की मांग को लेकर अड़े हैं विधायक, वार्ता जारी*
——
गुरुवार की सुबह हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र स्थित मंडई खुर्द अवस्थित बड़कीटांड़ में 64 केएलडी सेप्टेज प्लांट का कार्य हो रहा है। यह कार्य जुडको के द्वारा संवेदक एजेंसी बीटीएल ईपीएल लिमिटेड और उनके पेटी कंपनियों द्वारा कराया जा रहा है ।

इसी के निर्माण कार्य में मजदूरी का कार्य कर रहें मंडई खुर्द निवासी एक मजदूर अवधेश सोनी (उम्र करीब 38 साल) का काम करने के दौरान छज्जा के टूटकर नीचे गिरने से आकस्मिक निधन हो गया। निधन की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को मिली गांव में मातम छा गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल स्थानीय विधायक मनीष जायसवाल को दी। जिसके बाद विधायक मनीष जायसवाल ने अपने मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी को तुरंत अस्पताल भेजा फिर खुद हॉस्पिटल पहुंचकर करीब 02 घंटे तक ग्रामीणों के साथ यहां जमें रहें। विधायक मनीष जायसवाल ने मृतक की मां को गले से लगा कर सांत्वना दिया तो उनकी पत्नी और बच्चों को भी ढांढस बंधाया।

विधायक मनीष जायसवाल ने संबंधित संवेदक एजेंसी के प्रमुख लोगों से वार्ता करते हुए स्पष्ट शब्दों में कह दिया है कि अत्यधिक मुआवजा जो हो सकता है दीजिए अन्यथा कानूनी तरीके से हम काम करेंगे। एजेंसी ना तो लेबर अधिनियम का पालन कर रही है और न ही सेप्टी नियमों का ध्यान रखती है। संबंधित एजेंसी के लोग आपस में मंथन कर रहें है जल्द ही निष्कर्ष निकलने की संभावना है ।

Iमृतक अवधेश सोनी की पत्नी भी यही साथ में मजदूरी का काम करती हैं। इनके दो मासूम बच्चे हैं । मृतक के परिजनों के क्रंदन और चीत्कार से अस्पताल परिसर गमगीन हो गया है ।

मौके पर विधायक मनीष जायसवाल के साथ उनके मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी, भाजपा एससी मोर्चा के जिला अध्यक्ष महेंद्र राम बिहारी, रंजित राम, मंडई खुर्द मुखिया उषा देवी वार्ड सदस्य अशोक कुमार, पंचायत समिति सदस्य सुरेश महतो, पूर्व मुखिया गणेश साव, वासुदेव कुमार सोनी, उदय साव, बबन गुप्ता, अनंत राणा, गणेश,सुनील सोनी, महावीर साव, राजकुमार राणा , वीरेंद्र सोनी, कर्म साव, राम साव, लीलो महतो, रोहित महतो, राजकुमार महतो सहित अन्य लोग साथ हैं ।

Related posts