हजारीबाग ब्यूरो आरिफ खान की रिपोर्ट
बीते दिन हुए लुकेश्वर प्रजापति के हत्या के आरोपी को त्वरित करवाई करते हुए कोर्रा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।बताते चलें कि 5 जनवरी को कोर्रा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि सिन्दुर फोरलाईन के समीप झाड़ियों में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सत्यापन के क्रम में उक्त शव की पहचान लुकेश्वर प्रजापति प्रेम नगर, सिन्दुर निवासी के रुप में हुई । तत्पश्चात शव को पुलिस द्वारा कब्जे में लेकर सदर अस्पताल हजारीबाग में विधिवत पोस्टमार्टम कराने के उपरांत मृतक के पत्नी के लिखित आवेदन के आधार पर मृतक लुकेश्वर प्रजापति के हत्या के विरुद्ध कोर्रा थाना काण्ड संख्या 02/2023, धारा 302/201/34 भा0द0वि0 के तहत काण्ड पंजीकृत कर महेश प्रजापति अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर हजारीबाग के निर्देशानुसार उत्तम तिवारी थाना प्रभारी कोर्रा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर संजित पासवान नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार संजित पासवान बताया कि मृतक से उसकी पुरानी रंजिश थी और उसने अपने अपराध को स्वीकार किया । बताया कि एक वर्ष पूर्व लुकेश्वर प्रजापति के द्वारा षडयंत्र के तहत रॉयल इन्फिल्ड शोरुम की नौकरी से निकलवा दिया गया था , आश्वासन दिया गया था कि एक ऑटो खरीदकर उसको कमाने खाने के लिए दिया जाएगा। किन्तु एक साल बीत जाने के बाद भी न ही ऑटो खरीद कर दिया गया और न ही कहीं कोई काम लगवाया । हमेशा अपने घरेलु कार्य में इस्तेमाल करता रहता था । इसी बात से आक्रोशित होकर एक षडयंत्र के तहत अत्यधिक शराब पीलाकर तुलसी टांड सिन्दुर फोरलाईन के समीप ले जाकर बदहवास अवस्था में सर पर ईंट से मार – मारकर हत्या कर दिया । तत्पश्चात संजित पासवान के निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त ईंट को बरामद किया गया तथा आरोपी संजित पासवान को विधिवत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया ।वहीं हत्या में प्रयुक्त ईंट को भी बरामद किया । इस कांड उद्भेदन में पु० अ० नि० सह थाना प्रभारी उत्तम तिवारी, पु० अ० नि० प्रवीण कुमार, स० अ० नि0 संजीव कुमार पाण्डेय, स0अ0 नि0 मनोज कुमार, आ0 विकाश कुमार सिंह, आ0 राजकुमार प्रजापति, सभी कोर्रा थाना हजारीबाग ने अपनी मुख्य भूमिका निभाई ।