हजारीबाग ब्यूरो आरिफ खान की रिपोर्ट
बड़कागांव:- सामुदायिक विकास कार्यक्रम के तहत यूटिलिटी पावरटेक लिमिटेड बड़कागांव हजारीबाग के द्वारा एनटीपीसी कोल माइनिंग प्रोजेक्ट के तत्वाधान में यूटिलिटी पावरटेक लिमिटेड के आवसीय प्रबंधक रतन कुमार शर्मा की अध्यक्षता में सिलाई मशीन व प्रोत्साहन छात्रवृत्ति राशि का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित एनटीपीसी केरेडारी चट्टी बारियातू कोल माइनिंग के अपर महाप्रबंधक एस कालिया मूर्ति के हाथों 9 लाभुकों को सिलाई मशीन व गुरदयाल महतो बालिका उच्च विद्यालय के चार छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रोत्साहन राशि दिया गया।
छात्रवृत्ति प्रोत्साहन राशि में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्रा ईशा कुमारी को ₹3000, प्रथम स्थान प्राप्त पलक कुमारी को ₹3000 द्वितीय स्थान प्राप्त खुशी कुमारी को ₹2000 एवं तृतीय स्थान प्राप्त अंजली कुमारी ₹1000 छात्रवृत्ति प्रोत्साहन राशि दी गई इस 2022-23 वित्तीय वर्ष में
अब तक कुल 19 लाभुकों को सिलाई मशीन दिया जा चुका है इसके अलावा कई प्रतिभावान छात्राओं को छात्रवृत्ति राशि दिया गया है । सामुदायिक विकास कार्यक्रम के तहत कंपनी का योगदान सराहनीय रहा है।
मौके पर उपस्थित लोगों में मुख्य रूप से केडीसीबी कोल माइंस मानव संसाधन एजीएम एस पी गुप्ता, डीजीएम अवधेश पाठक यूटिलिटी पावरटेक लिमिटेड के एचआर बलराम कृष्णा, वित्त विभाग के उत्तम गोस्वामी, असिस्टेंट ऑफिसर वीरेंद्र कुमार सिंह ,सिद्धार्थ कुमार एवं अन्य उपस्थित थे।

