हजारीबाग ब्यूरो आरिफ खान की रिपोर्ट
चरहीदेश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल (भारत संचार निगम लिमिटेड) आखरी सांसे गिन रही है।
जिले के कई ऐसे ग्रामीण क्षेत्र है जहां कभी भी मोबाईल नेटवर्क गायब हो जाता है। जिले के चुरचू प्रखंड क्षेत्र की संचार सेवा भगवान भरोसे है। यहां आये दिन मोबाइल नेटवर्क गायब रहता है। मोबाइल आऊट ऑफ कवरेज हो जाते है। जिससे संपर्क नही हो पाता है। ग्रामीणो को परेशानी का सामना करना पड़ता है। लेकिन विभाग के द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिससे बीएसएनएल की सेवाएं बेहतर नही हो पा रही है। प्रखंड क्षेत्र के विकास में संचार सेवाएं रोड़ा बनी हुई है।
बता दे कि चुरचू, आंगो, चिचिकला,बहेरा, चरही, इंद्रा, जरबा, हेंदेगढ़ा समेत अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में बीएसएनएल की संचार सेवा लडख़ड़ाई है। यहां आये दिन नेटवर्क बंद होने के कारण लोगो के महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित होते है, संपर्क स्थापित नही हो पाने के कारण सुविधाएं और सेवाएं भी नहीं मिल पाती है। ग्रामीण इलाकों में बीएसएनएल की संचार सेवा गड़बड़ होने कारण ग्रामीणजन परेशान है।
बीएसएनएल की लचर सेवाओं से तंग आकर लोग निजी कंपनी का विकल्प तलाश रहे हैं। हालत इतनी बदतर है कि मिली जानकारी के अनुसार इसके अधिकारी खुद ही जिओ का सिम इस्तेमाल करते देखे जा रहे हैं। शहर समेत ग्रमीण क्षेत्र में ब्राडबैंड सेवाएं बाधित होने से बच्चों की आनलाइन पढ़ाई, बैंकिंग कामकाज व अन्य जरूरी सेवाएं प्रभावित हो रहे हैं।
ज्ञात हो कि कुछ वर्ष पहले बीएसएनएल द्वारा थ्री-जी व फोर-जी सेवाओं के विस्तार का दावा करते योजना बनाई थी। इसके तहत चुरचू, चरही समेत संवेदनशील इलाकों में कई नए टावर लगाने तथा पुराने टावर को अपडेट करने की बात कही गई थी। साथ ही आप्टिकल फाइबर नेटवर्क के माध्यम से चुरचू के ग्राम पंचायतों को जोड़े जाने की योजना भी बनी थी। बीते कई सालों से थ्री-जी व फोर-जी सेवा के लांचिंग का दावा अधिकारियों ने किया था।
वर्तमान हालत यह है कि थ्री-जी व फोर-जी सेवाएं तो दूर की कौड़ी है, बीएसएनएल टू-जी सेवाओं का अच्छी तरह मेंटनेंस करने में विफल है। ग्रामीण क्षेत्र में तो दूर की बात शहर में ही कंपनी की सेवाएं बदहाल हो गई हैं। ब्राडबैंड भी ग्रामीण क्षेत्रों में बाधित चल रहा है। इसके चलते बच्चों की आनलाइन पढ़ाई बाधित हो रही है । साथ ही बैंकिंग गतिविधियां, आनलाइन प्रशासनिक गतिविधियां, च्वाइस सेंटर से जुड़े आवश्यक आनलाइन कामकाज समेत अन्य जरूरी कार्य प्रभावित और बाधित हो रहे हैं।

