धनबाद जिला हाईवा ऑनर्स एसोसिएशन का धरना – प्रदर्शन



धनबाद:धनबाद जिला हाईवा ऑनर्स एसोसिएशन नें शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया। धरनार्थियों ने टाटा स्टील और उसके ट्रांसपोर्टर नरेश कुमार एंड कंपनी पर शोषण करने का आरोप लगाया। वक्ताओं ने कहा कि कंपनी तय भाड़ा की मांग किये जाने पर एक तो टालमटोल कर रही है, वहीं कतिपय मिलीभगत से हाईवा मालिकों पर फर्जी मुकदमे भी दर्ज करा दे रही है। उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्टर के शोषण की लिखित शिकायत भी की गई, परंतु किसी तरह की कार्रवाई नहीं होने पर मजबूरन आज धरना देना पड़ रहा है। इधर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह एसोसिएशन के इस धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में शामिल हो एसोसिएशन की मांगों का समर्थन किया। एसोसिएशन के सदस्यो द्वारा उनका पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया गया वही उन्हे पांच सूत्री मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा।इस दौरान लखन साव गंगा महतो मोहमद फिरोज बंटी कुमार यादव राजू यादव जितेंद्र महतो मोहमद असलम रामावतार यादव के अलावा कई अन्य मौजूद थे।

Related posts