राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता हेतु शालू सिंह चयनित



धनबाद:नेहरू युवा केंद्र धनबाद द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर संसद भवन में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभागिता हेतु शालू सिंह का चयन किया गया। चयन समिति के सदस्य के रूप में जिला युवा अधिकारी रवि कुमार मिश्रा , युवा नेता एवं समाजसेवी अरुण राय एवं सहायक प्राध्यापक मुकुंद रविदास ने अपनी भूमिका निभाई। शालू सिंह का चयन, चयन समिति के सदस्यों द्वारा प्राप्त आवेदनों की स्क्रीनिंग के उपरांत किया गया । सितंबर माह में आयोजित युवा उत्सव में भी शालू सिंह द्वारा जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया गया था। शालू सिंह वर्तमान में एसएसएलएनटी कॉलेज से जीव विज्ञान की पढ़ाई कर रही हैं। वे अब झारखंड के प्रत्येक जिले से चयनित प्रतिभागियों के बीच होने वाले राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में धनबाद का प्रतिनिधित्व करेंगी। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन नेहरू युवा केंद्र संगठन, राज्य कार्यालय , रांची द्वारा दिनांक 9 एवं 10 जनवरी को वर्चुअल माध्यम से किया जाएगा । राज्य स्तर पर विजेता प्रतिभागी को दिनांक 23 जनवरी को पराक्रम दिवस के अवसर पर संसद भवन में अयोजित होने वाले कार्यक्रम में प्रतिभाग करने एवं भाषण देने का मौका दिया जायेगा ।

Related posts