मां शाकम्बरी प्राकट्य महोत्सव धूमधाम से मना



धनबाद: शुक्रवार को नारायणी धाम भुईफोड़ धनबाद में मां शाकम्बरी प्राकट्य महोत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। प्रसिद्ध मंगल पाठ वाचिका संगीता चिरानिया के द्वारा मंगल पाठ किया गया।आयोजन में पंडित बैजनाथ मिश्र, सुभाष गोयल,शिव प्रकाश लाटा,सोहन शाह, प्रमोद अग्रवाल,संजय अग्रवाल,सुमित शर्मा,मनोज मोदी,शंकर गोयल,ऋषि पाल, विकाश छापोलिका, राकेश मिश्रा आदि की सक्रिय भूमिका रही।

Related posts