6 जनवरी को अदालत की कार्यवाही में शामिल होने वाले वकीलों पर होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई



स्टेट बार काउंसिल ने राज्यभर के वकीलों के लिए जारी किया पत्र


*आजाद दुनिया न्यूज*

रांची: संशोधित कोर्ट फीस विधेयक 2022 के विरोध में आज राज्यभर के अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया. राज्य के सभी अदालतों में न्यायिक कार्य भी ठप रहे. खबरें है कि कई वकीलों ने अधिवक्ताओं के प्रदर्शन के बीच के अदालती कार्यवाही में शामिल होकर कार्य किया. जानकारी के लिए आपको बता दें, राज्य के कई वकील काउंसिल ने अधिवक्ताओं को आदेश दिए थे कि आज के दिन 06 जनवरी को संशोधित कोर्ट फीस विधेयक 2022 के विरोध अदालती कार्यवाही ठप रहेंगी. इस बीच कोई भी अधिवक्ता अदालती कार्यवाही में शामिल नहीं होंगे.

आज्ञा का उल्लंघन करने वाले वकीलों पर कार्रवाई

वहीं विरोध के दौरान वकीलों के अदालत की कार्यों में शामिल होने की जानकारी के बाद स्टेट बार काउंसिल के ने एक पत्र जारी किया है जिसमें कहा गया है कि जनरल बॉडी की मीटिंग में यह तय किया गया था कि आज कोई भी वकील अदालत की कार्यवाही में शामिल नहीं होंगे. लेकिन आदेश दिए जाने के बाद भी कई वकील आज की अदालती कार्यवाही में शामिल हुए. पत्र में लिखा गया है कि कार्यवाही में शामिल हुए सभी वकीलों पर आज्ञा का उल्लंघन करने को लेकर अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी.
सभी बार एसोसिएशन को लिखा पत्र

महाधिवक्ता कार्यालय से मिले आंकड़ों के मुताबिक, झारखंड हाई कोर्ट में ही अधिवक्ताओं के विरोध के बीच करीब 300 वकील अदालत की कार्यवाही में शामिल हुए, वहीं राज्यभर के निचली अदालतों के आंकड़े भी जुटाए जा रहे हैं, इस संदर्भ में स्टेट बार काउंसिल ने सभी बार एसोसिएशन को पत्र लिखकर जानकारी जुटाने के आदेश दिए है.

Related posts