सदर अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रोगी कल्याण समिति का गठन किया गया।
समिति के गठन को लेकर शनिवार को समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री संदीप सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन कर समिति की नियमावली व अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई।
इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि सदर अस्पताल रोगी कल्याण समिति के गठन का उद्देश्य मरीजों के लिए भोजन की उचित व्यवस्था, चादर, दवा, अस्पताल की साफ सफाई, लॉन्ड्री की व्यवस्था सहित स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करना तथा अस्पताल द्वारा मुहैया कराए जा रहे स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को बनाए रखना है।
साथ ही गर्भावस्था, प्रसव, परिवार नियोजन, नवजात शिशु की देखभाल, बच्चों के कुपोषण, आउटडोर पेशंट, इनडोर पेशंट, सामान्य रोगियों के लिए निशुल्क इलाज सुनिश्चित करना, ऐसे तंत्र का विकास करना जिससे कि मरीज के इलाज और देखभाल से इनकार नहीं किया जा सके, स्वच्छ पेयजल, बिजली, जीवन रक्षक दवाओं व विभिन्न प्रकार के डायग्नोसिस की उपलब्धता, मरीज की सुरक्षा, मरीज के चिकित्सा रिकॉर्ड का उचित संधारण के लिए प्रभावी तंत्र विकसित करना, दवा व उपकरण तथा अन्य आवश्यक सामग्रियों का क्रय इत्यादि की व्यवस्था करना है।
बैठक में रोगी कल्याण समिति के निबंधन का प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही समिति एवं पदाधिकारियों का कार्यकाल, सदस्यों का निष्कासन, सदस्यों की क्षमता का विकास सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में गवर्निंग बॉडी (शासी निकाय), एग्जीक्यूटिव बॉडी (कार्यपालक निकाय), सिविल सोसाइटी का गठन किया गया। गवर्निंग बॉडी की अध्यक्ष जिला परिषद की माननीय अध्यक्ष श्रीमती शारदा सिंह, एग्जीक्यूटिव बॉडी के अध्यक्ष उपायुक्त श्री संदीप सिंह रहेंगे। गवर्निंग एवं एग्जीक्यूटिव बॉडी में अध्यक्ष के अलावा 12 – 12 सदस्य रहेंगे। सिविल सोसाइटी में माननीय सांसद धनबाद के साथ टुंडी, बाघमारा, धनबाद, सिंदरी एवं झरिया के माननीय विधायक तथा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष मेजर चंदन रहेंगे।
बैठक में उपायुक्त श्री संदीप सिंह, माननीय विधायक टुंडी श्री मथुरा प्रसाद महतो, जिला परिषद की माननीय अध्यक्ष श्रीमती शारदा सिंह, माननीय सांसद धनबाद के प्रतिनिधि श्री अजय कुमार तिवारी, माननीय विधायक धनबाद के प्रतिनिधि श्री रवि सिन्हा, माननीय विधायक झरिया के प्रतिनिधि श्री केडी पांडेय, माननीय विधायक सिंदरी के प्रतिनिधि श्री कुमार महतो, सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा, डॉ राजकुमार सिंह, डॉ विकास कुमार राणा, एसएनएमएमसीएच की एचओडी स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ शशि लाल, जिला आयुष पदाधिकारी डॉ निर्मला सिन्हा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
![](https://i1.wp.com/azadduniyanews.com/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-10-17-at-2.03.05-PM.jpeg?w=640)
![](https://i2.wp.com/azadduniyanews.com/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-10-17-at-2.05.18-PM-1024x261.jpeg?resize=640%2C163)