धनबाद: रविवार को सहयोगी नगर, सेक्टर 3 में जिला यादव महासभा के द्वारा यादव महासभा के भवन निर्माण हेतु समाज के जमीन पर रेजांगला से आई वीर शहीदों की लहुमिश्रित मिट्टी के साथ कलश पूजन किया गया। कलश पूजन करके समाज के लोगों ने यथाशीघ्र यादव भवन के निर्माण का शपथ लिया। मौके पर जिला अध्यक्ष आरएन सिंह यादव ने कहा कि समाज का वर्षों से सपना रहा कि समाज का अपना भवन हो इसके लिए यादव समाज संकल्पित है और जल्द से जल्द इस सपने को साकार किया जाएगा। इस मौके पर युवा यादव महासभा के जिला अध्यक्ष राकेश रंजन उर्फ चुन्ना यादव ने कहा कि समाज के हर वर्ग से सहयोग लेकर जल्द से जल्द भवन निर्माण का शुरू किया जाएगा। मौके पर चंद्रदेव यादव, योगेन्द्र यादव, महेंद्र यादव, नीतू सिंह, विनीता यादव, घमंडी यादव, बालेश्वर प्रसाद यादव, कन्हाई यादव, कामता यादव, सचिदा यादव, परमेश्वरी यादव, भीम यादव, राकेश यादव आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।