पुरुष नसबंदी अभियान 2023 कार्यक्रम के तहत कलाकारों ने जागरूकता हेतु पेश किया नुक्कड़ नाटक गीत संगीत



धनबाद:रविवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देशानुसार जिला स्वास्थ्य समिति धनबाद के बैनर तले आरडी इंटरप्राइजेज धनबाद जनकल्याण विकास केंद्र के कलाकारों के द्वारा धनबाद जिले के सदर अस्पताल, रणधीर वर्मा चौक, स्टील गेट, बैंक मोड़, बस स्टैंड आदि स्थानों में पुरुष नसबंदी अभियान 2023 के अंतर्गत परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत जागरूकता कार्यक्रम नुक्कड़ नाटक, गीत, संगीत आदि का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए गयाराम राय ने कहा कि यह कार्यक्रम जिला स्वास्थ समिति धनबाद के आदेश अनुसार हमारी टीम पिछले 1 सप्ताह से धनबाद जिले के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को पुरुष नसबंदी के तहत परिवार नियोजन अपनाने के लिए जागरूक कर रही है। छोटा परिवार सुखी परिवार, हम दो हमारे दो, नारो एवं गीतों के माध्यम से लोगों को यह समझाने का प्रयास कर रहे हैं कि अगर आपका परिवार छोटा रहेगा तो परिवार में खुशहाली आएगी बच्चे का भरण पोषण अच्छे ढंग से कर पाएंगे। पुरुष नसबंदी सभी सरकारी अस्पतालों में निशुल्क होती है, इसमें किसी भी तरह का चीरा या टाका नहीं लगाया जाता है, यह मात्र 10 मिनट का ऑपरेशन है इसमें किसी भी तरह का मर्दानगी में कोई कमी नहीं आती है। ऑपरेशन कराने वाले व्यक्ति को सरकार के द्वारा प्रोत्साहन राशि के रूप में ₹3000 नगद दी जाती है। कार्यक्रम को सफल बनाने में जनकल्याण विकास केंद्र, तेलमच्चो के बबलू रजक, मोहन मोदक, दिलीप महतो, गुलटन राय, मनोज शर्मा, गयाराम राय, अभी सूत्रधर आदि कलाकारों का योगदान काफी सराहनीय रहा।

Related posts