धनबाद:रविवार को सर्वोच्च मानवाधिकार संरक्षण के तहत प्रदेश अध्यक्ष भागवत प्रसाद पाण्डेय के नेतृत्व में टुण्डी प्रखण्ड के ओझाडीह ग्राम आसन डाबर, कदैयां रोड स्थित लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम के आश्रितों को इस शीत लहरी के समय गर्म कपड़ा जैसे इनर पायजामा,वेस्ट बंगाल इनरवियर सहित नाश्ता और दैनिक रोजमर्रा की वस्तुओं का वितरण किया ।इस सेवा कार्यक्रम में प्रदेश जेनेरल सेक्रेटरी सुरेश चन्द्र तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष मो.अनीश अंसारी,मो.नौशाद गद्दी अध्यक्ष लालमणि वृद्धा सेवाश्रम,सपन ओझा,कोल आफिसर ऐशोसिशन के पूर्व अध्यक्ष भवानी बंदोपाध्याय,हृदय कुमार मिश्र, राजीव रंजन त्रिवेदी,आलोक कुमार पाण्डेय सुबल कुमार सिंह एवं आदर्श ओझा वृद्धजनों की सेवा में उपस्थित थे।