अटल बिहारी वाजपेई जी का आदम कद मूर्ति लगाए जाने का प्रस्ताव के विरोध में आज स्टील गेट में भगत सिंह की मूर्ति के समक्ष मासस का एक दिवसीय धरना कार्यक्रम संपन्न हुआ,

धनबाद -आज स्टील गेट भगत सिंह चौक के समीप भगत सिंह की मूर्ति के समक्ष पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी का आदम कद मूर्ति लगाए जाने का प्रस्ताव के विरोध में आज स्टील गेट में भगत सिंह की मूर्ति के समक्ष मासस का एक दिवसीय धरना कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि मासस के केंद्रीय सचिव हरिप्रसाद पप्पू एवं विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष बिंदा पासवान उपस्थित थे, आए हुए तमाम कॉमरेड साथियों ने एक सुर में कहा कि क्रांतिकारी भगत सिंह पूरे देश तथा पूरे दुनिया के युवाओं के लिए एक प्रेरणा स्रोत हैं उन्होंने कम उम्र में देश के आजादी और भारतीयों के सम्मान के लिए अपना जीवन का बलिदान दिया इसीलिए उनके साथ किसी का भी तुलना नहीं की जा सकती है इसीलिए यहां के युवा तथा कॉमरेड साथी किसी भी हद में यह बर्दाश्त नहीं करेंगे कि उनके मूर्ति के सामने या मूर्ति को हटाकर किसी का भी मूर्ति लगे
साथ ही इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अजय कुमार महतो, रामप्रकाश महतो, मायुमो जिला सचिव राणा चट्टराज, मगाराम महतो,भक्तू महतो,सतनारायण सिंह,समीर गोस्वामी,हिमांशु मंडल, गोकुल चंद महतो, संदीप कौशल, देवीलाल महतो, सुनील महतो, देवाशीष पांडे, धर्म बावरी, खीर खीतीस दा,सुभाष मुर्मू, अशोक कुमार राय,शीतल दत्ता,भूषण महतो, मोहम्मद इम्तियाज ,राजेश बेरवा, विजय पासवान, उदय सिंह,शिवालक पासवान,अखिलेश महतो, आमोद बावरी आशुतोष महतो बबलू बावरी हारू बावरी विवेक कुमार, संटू सिंह, चौधरी भूइया तथा अनेकों संख्या में कॉमरेड साथी उपस्थित रहे

Related posts