मोतीया थाना पुलिस ने हथियार के साथ तीन को किया गिरफ्तार



रिपोर्टर अनुपम कुमार भगत

गोड्डा:जिले के मोतिया थाना पुलिस ने डुमरिया सुगाबथान मार्ग के पास से हथियार के साथ एक ही बाइक पर सवार तीन युवकों को पकड़ा l पकड़े गए युवकों में देवबंधा निवासी दीपक कुमार मंडल ,गोराडीह निवासी रूपेश कुमार और बेहरजोड़ निवासी विनोद कुमार शामिल हैं l*

Related posts