धनबाद: बुधवार को आरएसपी कॉलेज में उपाध्यक्ष संजय तिवारी के नेतृत्व में आरएसपी कॉलेज के प्राचार्य से शिष्टाचार मुलाकात की गई। मुलाकात के दौरान जूलॉजी तथा बॉटनी के शिक्षक की कमी पर बात की गई एंव शिक्षकों की नियुक्ति की मांग की गई। और नियमित कक्षा संचालन कराने की बात कही गई जिसमें कॉलेज के प्राचार्य ने कहा कि जल्द ही नियमित रूप से सभी कक्षाएं संचालित की जाएगी तथा जल्द से जल्द जूलॉजी तथा बॉटनी के शिक्षकों की कमी का समाधान किया जाएगा।
साथ ही दर्जनों छात्र छात्राएं एनएसयूआई के कार्य से प्रेरित होकर के एनएसयूआई परिवार में शामिल हुए।शामिल हुए छात्र-छात्राओं में मुस्कान, मुस्कान कुमारी,सूरज कुमार, रौनक कुमार,राहुल कुमार,बंटी कुमार इत्यादि
मौके पर मौजूद कमेटी उपाध्यक्ष संजय तिवारी,
महासचिव में आशिक अंसारी , मोहित कुमार , शिवम कुमार , सचिव में राजीव , मयंक मीडिया प्रभारी सनी कुमार मौजूद थे ।