बलियापुर -हरि ओम सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉक्टर स्वरूप चौधरी ने एक तीरंदाज को धनबाद स्टेशन जाकर आर्थिक रूप से थोड़ा बहुत मदद करके आशीर्वाद दिया जोकि मिनी नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप अंडर नाइन में भाग लेने के लिए विजयवाड़ा के लिए प्रस्थान की जिसका नाम सिमरन कुमारी है जो दोबारी में रहती हैं बच्ची का परिवार काफी गरीब है फिर भी पिता ने दोनों पुत्रियों को खेल में लाने के लिए काफी संघर्ष किया जिसका फल स्वरूप आज छोटी पुत्री को मिनी नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप में जगह मिला और बड़ी पुत्र पुत्री जो पिछले कुछ दिन पहले ही नेशनल चैंपियनशिप के लिए विजयवाड़ा के लिए रवाना हुई थी इन खिलाड़ियों का आर्थिक स्थिति बहुत खराब है जिसमें हरिओम सेवा संस्था के सक्रिय सदस्य शीतल दत्ता को खबर मिला वे अपने संस्था के सदस्य के साथ विचार विमर्श किया और थोड़ा बहुत आर्थिक मदद करके आशीर्वाद देने का काम किया तथा संस्था के सदस्य शंकर दास , अमित सुंडा़, प्रेमांशु पॉल, नारू दा, प्रभास पाल ,हारू बावरी, बबलू बावरी ,विनोद सिंह, अमित बनर्जी ,वरुण महतो, अविनाश महतो, अभय दीक्षित, साजिद तथा अन्य सदस्यों ने बच्चे के भविष्य के लिए शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया
Related posts
Dhanbad:उपायुक्त ने किया नवनिर्मित प्रेस क्लब भवन का निरीक्षण
Dhanbad:उपायुक्त ने किया नवनिर्मित प्रेस क्लब भवन का निरीक्षणधनबाद:उपायुक्त ने लिया माननीय मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा
उपायुक्त ने लिया माननीय मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजाचक्रधरपुर मंडल में ब्लॉक के कारण ट्रेनों के परिचालन में किया गया बदलाव |
चक्रधरपुर मंडल में ब्लॉक के कारण ट्रेनों के परिचालन में किया गया बदलाव |